सहसवान-बताते चलें कि घटना सुबह करीब 5 बजे की है सहसवान में चौकी नंबर 4 के पास दिल्ली की ओर से तेज गति से आती हुई डीसीएम ने चाय के खोखे को उड़ा दिया चाय के खोखे पर बैठे चाय पी रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई आपको बता दें बबलू पुत्र इशरत आयु 35 वर्ष एक चाय का खोखा चलाता है सुबह तड़के दोनों पति पत्नी काम कर रहे थे मौके पर बैठे रईस अहमद पुत्र जुम्मी आयु 40 वर्ष निवासी पट्टी यकीन मोहम्मद अपने खेत पर पानी लगा कर आ रहे थे तो वहीं खोके पर बैठकर चाय पीने लगे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था इतनी देर में एक तेज रफ्तार डीसीएम दिल्ली की ओर से आई और खोके उड़ा दिया। जिसमें खोखे पर बैठकर चाय पी रहे रईस की दर्दनाक मौत हो गई और खोखे का मालिक बबलू पुत्र इशरत व उसकी पत्नी मेहराज गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और चालक को पकड़ लिया और लोग उसे पीटने लगे तभी वार्ड मेंबर मोहम्मद उमर उर्फ बबलू मौके पर आ गए और उन्होंने ड्राइवर को बचाया इतनी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां रईस को मृत घोषित कर दिया गया और गंभीर रूप से घायल बबलू को जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया वही उसकी पत्नी को ड्रेसिंग करके दवा देकर छुट्टी दे दी गई और रईस का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया घटना के बाद से रईस के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जाता है। उधर बबलू की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया है।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद