बताते चलें कि थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उस्मानपुर तालाब पर रात के अंधेरे में मौका पाकर जेसीबी के द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा को सूचना दी गई। जिसका संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक रहीश खां को इसकी सूचना दी जिससे बिना देर किए हल्का इचार्ज उपनिरीक्षक रहीश खां मय पुलिस फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे देखा कि रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन चल रही थी ।हल्का इचार्ज ने जेसीबी को कब्जे में लेकर थाना जरीफनगर ले आए जब जेसीबी की जानकारी जेसीबी चालक से की गई तब बताया गया कि इसका परमीशन बना हुआ है। जब इस मामले में एसडीएम प्रेमपाल सिंह से परमीशन की जानकारी ली तब उन्होंने स्पष्ट तरीक़े से इनकार कर दिया।