उझानी :- महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बदायूँ लोकसभा के बिल्सी विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन विकास खण्ड परिसर उझानी में संपन्न हुआ।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा मोदी सरकार ने बिना भेदभाव, बिना जातिवाद और बिना क्षेत्रवाद के देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है। आज डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पूरा पैसा पहुंच रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में दिल्ली से ₹1 चलता था और लाभार्थी के खाते में पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे रह जाते थे और 85 पैसे बिचौलिए खा जाते थे। आज उन बिचौलियों की दुकानें बंद हो गई हैं। मोदी सरकार ने निःशुल्क जनधन खाते खुलवाकर गरीबों को भी बैंक तक पहुंचाया है। आज गरीब भी आत्म सम्मान से अपनी जीविका चला रहा है, ये सिर्फ मोदी सरकार के कारण संभव हुआ है।
सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा मोदी सरकार ने गरीबों को राशन, शौचालय, आवास, उज्जवला कनेक्शन, पांच लाख तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देकर सम्मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की अपेक्षा बहुत अधिक तेजी से देश में अभूतपूर्व परिवर्तन किए हैं। 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली थी, तब और अर्थव्यवस्था चरमरा रही थी, व्यापक भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद तथा असंख्य घोटाले हो रहे थे।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, ग्रीशपाल सिसोदिया, चेयरमैन जगदीश लोनिया, राजेश्वर पटेल, मोरसिंह लोधी, धीरज पटेल, अजय तोमर, आनंद मिश्रा, सुखपाल वर्मा, मुकेश पटेल आदि उपस्थित रहे।