दबंग व्यक्ति के खिलाफ थाने में दी तहरीर कार्रवाई की मांग

सम्भल। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में हॉस्पिटल का समाचार प्रकाशित करने पर पत्रकार को दबंग व्यक्ति द्वारा धमकी देने को लेकर पत्रकार संगठन ने पुलिस अधीक्षक के नाम अपर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत सौंपी इस दौरान भारी संख्या में विभिन्न दैनिक प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं विभिन्न लोकप्रिय न्यूज चैनल के पत्रकार संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रभारी द्वारा समाचार पत्र में हॉस्पिटल की कमियों को उजागर करते हुए समाचार प्रकाशित किया था।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने समाचार का संज्ञान लेकर हॉस्पिटल पर विधिक कार्रवाई की है। वही खबर प्रकाशित करने को लेकर 7 जून 2023 की रात्रि करीब 11:00 बजे हॉस्पिटल संचालक को अपना भाई बताकर दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति यतेंद्र उर्फ बिट्टू ठाकुर ने पहले फोन पर खबर ना छापने का दबाव बनाया। जिसके बाद 13 और 14 जून 2023 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉस्पिटल में जांच कर खामियां पाए जाने पर 15 जून करीब शाम 8:00 बजे पत्रकार द्वारा फोन रिसीव ना करने पर व्हाट्सएप धमकी भरी वॉइस रिकॉर्डिंग यतेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू ठाकुर निवासी गणेश कॉलोनी चंदौसी द्वारा पत्रकार के मोबाइल नंबर पर भेजी। जिसको लेकर पत्रकार ने आरोपी यतेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू ठाकुर पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जनपद संभल के पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक के नाम अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद को शिकायती पत्र सौंपा एवं जिसके बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चन्दौसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर दी है।

जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते समय चन्दौसी, संभल, गुन्नौर, असमोली, बहजोई, धनारी, जुनावई, कुढ़फतेहगढ़ आदि स्थानों के विभिन्न प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों एवं लोकप्रिय न्यूज चैनलों के पत्रकारों में रामवीर सिंह चौहान, बिजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, संतोष कुमार, केपी यादव, बाबू खां, रजत कुमार विक्रांत, कुश आर्य, संजीव कुमार त्यागी, जुगल किशोर शर्मा, बीनू ठाकुर, रिंकू सिंह चौहान, राजेश कुमार, अंकुर गोयल, दिनेश कुमार सक्सेना, यशवीर सिंह सहित आदि भारी संख्या में आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट