दहेज उत्पीड़न में सास , ससुर,पति,देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुवरगांव । थाना क्षेत्र के गाँव बल्लिया निवासी शिवा शर्मा पुत्री ओमप्रकाश शर्मा ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी शादी करीब साढ़े छः वर्ष पहले उझानी थाना क्षेत्र के गाँव बसंतनगर निवासी नितेश शर्मा पुत्र राकेश शर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी जिसमें उनके पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार करीब 8 लाख रुपए खर्च किया था ।शादी के कुछ दिन सब ठीक ठाक रहा जिसके बाद शिवा शर्मा के सास ,ससुर ,देवर व पति दहेज बतौर एक प्लाट की मांग करने लगे और शिवा शर्मा के लिए दहेज की खातिर प्रताणित करने लगे शिवा शर्मा ने प्रताड़ना सहेते हुए एक पुत्र को जन्म दिया ।जिसके बाद पति नितेश शर्मा के एक महिला से अबैध संबंध हो गए जिसका जब शिवा शर्मा ने विरोध किया तो पति ने शिवा शर्मा को मय बच्चों के दो साल तक मायके में छोड़ दिया ।जिसके बाद नितेश शर्मा पंचायत के बाद शिवा शर्मा को पुनः बुलाकर अपने यहां ले गया और शपथ पत्र दिया कि वह अब किसी महिला से न बात करेगा और न ही संबंध रखेगा जिसके बाद शिवा शर्मा ने एक लड़की को जन्म दिया लेकिन पति नहीं माना उसने दूसरी महिला से शादी कर ली पति 10/05/2023 से दूसरी महिला के साथ रहे रहा है उसने शिवा शर्मा की व बच्चों की कोई खैर खबर नहीं ली है जिसके बाद शिवा शर्मा ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कुवरगांव थाने में दहेज उत्पीड़न की धाराओं में पति नितेश शर्मा ,सास वीना शर्मा ,ससुर , राकेश शर्मा ,देवर संकेत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है ।