सम्भल । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के एमवी एक्ट के अंतर्गत 465 वाहनों के चालान किए गए तथा ₹46000 ऑनलाइन ऑफलाइन नगद शमन शुल्क जमा कराया गया ।
इसी अभियान के अंतर्गत लाल नीली बत्ती लगे वाहन , वाहन पर जाति सूचक शब्द चस्पा कर , सम्प्रदाय सूचक ,तथा अन्य आपत्ति जनक शब्द का वाहन पर प्रयोग करना, मॉडिफाई साइलेंसर लगाना ,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना लगाना, चार पहिया वाहनों पर काली
फ़िल्म का प्रयोग करना ,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग करना ,शराब पीकर वाहन चलाना एम वी एक्ट की निम्न धाराओं में चालान किये गए । वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया गया तथा नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी ना करें सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट