मरीजों को एक्सपायर दवाइयां खिलाकर कर रहे उपचार
सम्भल। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टर एक्सपायर दवाइयां खिलाकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। जिला अस्पताल संभल के लिए यह कोई नई बात नहीं है। जनपद संभल का जिला अस्पताल किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है।जिला अस्पताल के संभल में यह प्रकरण एक बार फिर तब सामने आया जब सड़क हादसे में हुई घायल महिला निवासी धुरैटा थाना हयातनगर का इलाज जिला अस्पताल संभल में चल रहा था। शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई थी। जिसको रात में ही जिला अस्पताल संभल में भर्ती करा दिया था जिसका।इलाज जिला अस्पताल संभल में चल रहा है। जब विपिन अपनी बहन को देखने शनिवार की सुबह जिला अस्पताल आया तो उसने दवाइयों को खाने के लिए पूछा तो उसकी बहन ने डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयों को तो डॉक्टरों द्वारा चलाई जा रही दवाइयों की डेट निकल चुकी थी और उसकी बहन की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। जब उसके भाई विपिन ने दवाइयों की निकली हुई डेट को देखा तो वह घबरा गया घायल बहन के भाई विपिन ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि एक डॉक्टर मरीज के लिए भगवान का रूप होता है लेकिन यहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा डेट निकली हुई दवाइयां खिलाई जा रही है।जिससे अस्पताल में चल रहे मरीजों के इलाज में किसी भी मरीज की डॉक्टरों द्वारा लापरवाही के कारण जान भी जा सकती है। ऐसे डॉक्टर तो राक्षस का रूप हैं जिन्हें किसी मरीज की परवाह नहीं है ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जब जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी से एक्सपायर दवाई खिलाने के बारे में जानकारी ली गई तो चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है की अस्पताल के किसी डॉक्टर की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है और यह दवाई जिस डॉक्टर द्वारा दी गई है। इसके बारे में हम जानकारी कर रहे हैं जानकारी में नाम सामने आने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट