सहसवान: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आठ दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन लोगों को विभिन्न योग क्रियाएं कराई गईं। साथ ही योग से होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दी गई।
योग एवं प्राकृतिक शिविर का शुभारंभ यज्ञ के साथ हुआ। डॉ प्रभाकर मिश्रा चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। उन्होंने साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग प्रणायाम अत्यन्त आवश्यक है। ऐसे शिविरों में अवश्य प्रतिभाग किया जाना चाहिेए।

उज्जायी, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ आदि कराते हुए उन्होंने बताया कि श्वास प्रश्वास का नियमन ही प्राणायाम है। प्राणायाम की निरन्तरता चित्त की वृत्तियों को शान्त करती है। मन प्रफुल्लित होता है।डॉ आदित्य स्वरूप भारद्वाज ने सूर्य नमस्कार, एवं अन्य योग क्रियाएं कराईं। प्राकृतिक चिकित्सक डॉआदित्य स्वरूप भारद्वाज संयुक्त सचिव व डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति राजघाट नई दिल्ली ने प्राकृतिक चिकित्सा में मसाज, मिट्टी पट्टी, एनीमा आदि विविध उपचार किए। डॉ विपिन पयाल एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ व ईशू मालपाणि ने साधकों को एक्यूप्रेशर का उपचार किया।

बाल कल्याण समिति व शिविर संयोजिका डा0 सविता मालपाणि ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में सभी संस्थाओं व जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में आचार्य प्रेम स्वरूप गुप्ता, शालिनी, श्रद्धा, संजीव, उपमा, शचि प्रकाश, प्रकाश जौहरी, हर्षित, ऊषा जौहरी आदि का विशेष सहयोग रहा।