जनता से कार्यालय के कार्य करने के तरीके का लिया फीडबैक

 सम्भल । आज  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री रविंद्र जायसवाल जी द्वारा उप निबंधक कार्यालय तहसील चंदौसी जनपद संभल का औचक निरीक्षण किया गया।

जिसमें मंत्री द्वारा विभाग में कराए जा रहे लेखपत्रों की स्कैनिंग एवं इंडेक्सिंग के कार्य की प्रगति का अवलोकन किया तथा कार्यालय में कार्य करने वाले आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों से वार्ता की एवं विभाग, शासन एवं सरकार, जनता को बेहतर सुविधा देने के प्रति मार्गदर्शन किया एवं भ्रष्टाचार रहित कार्यालय बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


मंत्री द्वारा जनता से कार्यालय का कार्य करने के तरीके का फीडबैक भी लिया तथा मंत्री ने विभाग में वाटर कूलर लगवाने के भी निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाले जन सामान्य लोगों को स्वच्छ जल मिल सके।

तथा माननीय मंत्री जी ने कार्यालय उप निबंधक को स्पष्ट तरीके से प्रदर्शित कराने के भी निर्देश दिए ताकि जन सामान्य को विभाग के स्थान के विषय में स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सके तथा उन्होंने विभाग में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के विषय में जानकारी प्राप्त क

संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे से संबंधित स्लोगन प्रदर्शित की जाए।
इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन मुकेश कुमार सागर,उप जिलाधिकारी चंदौसी रामकेश धामा एवं उपनिबंधक गन्नौर नारेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट