बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन मे अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/तस्करी/रखने वाले अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल द्वितीय अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01.04.2021 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. कर्रू पुत्र चौधरी नि0 ग्राम फैतुल्लागंज थाना मुजरिया जनपद बदायूं को एक अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया तथा 2. बलवीर पुत्र रूपराम नि0 ग्राम दीनापुर थाना मुजरिया जपनद बदायूं को एक अवैध तंमचा व दो जिन्दा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 34/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 35/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना उसहैत पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. सुदीप पुत्र ओमकार पांडेय नि0 ग्राम दियोरिया असगुना थाना उसहैत जनपद बदायूं को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा 2. अतुल पुत्र राजेंद्र तिवारी निवासी ग्राम दियोरिया असगुना थाना उसहैत जनपद बदायूं को एक अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 91/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 92/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. गुलाम नबी पुत्र अहमद हसन नि0 ग्राम रहमा थाना बिनावर जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 2. नूर मोहम्मद पुत्र गुलाम नबी नि0 ग्राम रहमा थाना बिनावर जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा उपरोक्त अभि0गण को एक प्लास्टिक के बोरे में अर्धनिर्मित 02 बंदूक देशी व एक पौनिया व 01 तमंचा 315 बोर व 03 तमंचे 12 बोर तथा शस्त्र बनाने के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 65/21 व मु0अ0सं0 66/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 67/21 धारा 5/35 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।