अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण कराते हुए बारिश के पानी को किया जाए संचयित ….. जिलाधिकारी

सम्भल । आज जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा विकास खंड पवांसा के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सौंधन में जिला पंचायत की और से तैयार किए गए अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की शीघ्र ही तालाब में पानी संचयित किया जाए। 
जिलाधिकारी ने मोहम्मदपुर सौंधन के अमृत सरोवर की तारीफ करते हुए कहा कि तालाब को शीघ्र ही पूर्ण कराएं। संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर में एक लेयर अच्छी मिट्टी की डलवाई जाए ताकि तालाब में पानी भरा रह सके और उन्होंने  
विद्युत विभाग के माध्यम से हाईटेंशन प्रोटेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर की साफ सफाई करवाते हुए शीघ्र ही इसका कार्य  पूर्ण कराएं। एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर के पास सिल्ट चैम्बर तैयार किया जाए ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, अपर मुख्य अधिकारी आशीष सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खण्ड 
विकास अधिकारी पवांसा रिजवान हुसैन, एम आई  लघु सिंचाई विभाग सत्येंद्र श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके उपरांत विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से जिला संयुक्त चिकित्सालय जनपद संभल में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने फीता काटकर रक्तदाता शिविर का शुभारंभ किया एवं 36 रक्तदाता द्वारा रक्तदान किया गया एवं जिलाधिकारी ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनूप अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं अमर उजाला फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट