सहसवान। बताते चलें सहसवान तहसील में तैनात लेखपाल नदीम अहमद के बेटे समीर अहमद निवासी रुस्तम टोला सहसवान ने नीट परीक्षा में 652 अंक पाकर सहसवान का नाम रोशन कर दिया आपको बता दें समीर अहमद ने कोटा में रहकर कोचिंग की थी और बड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ने वाले बच्चे ने अपने माता पिता के साथ साथ अपने नगर सहसवान को एक बार सुर्खियों में ला दिया जैसे ही नीट परीक्षा का परिणाम रात समथिंग 1:00 बजे आया उसमें 652 अंक आए हैं यह देख कर खुशी से पूरा परिवार उछल पड़ा और सुबह दिन निकलते ही घर पर मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया। लेखपाल नदीम अहमद ने बताया की मुझे पूरा विश्वास था कि मेरा बच्चा जितनी मेहनत से पड़ता है।

मेहनत करता है तो 1 दिन मेरा नाम जरूर रोशन करेगा आज मुझे बहुत खुशी है मेरे बच्चे ने मेरी ही नहीं मेरे नगर की भी शान बढ़ाई है उन्होंने कहा कि मेरी अल्लाह ताला से दुआ है जिसके बच्चे इसकी तैयारी कर रहे हैं वह सभी बच्चे मेहनत से पढ़ें और कामयाब हो और अपने मां बाप के नाम के साथ साथ वह भी नगर का नाम रोशन करें यही मेरी सभी के लिए दुआ है।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद