सम्भल। गुन्नौर थाना कोतवाली क्षेत्र में आतिशबाजी की वजह से एक कारोबारी के घर में आग लग जाने के कारण मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।
सम्भल गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय में आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली के घर में आतिशबाजी की सामग्री में आग लग गई। जिससे साबिर अली का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पड़ोसियों के मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
खबर है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और दमकल की टीम ने धमाके और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया है।
अभी तक आतिशबाजी के कारोबारी का कहना है कि किसी का ऑर्डर जाना था। इसलिए कुछ माल घर लाकर गोदाम से रखा गया था। इसी दौरान हादसा हो गया। कारोबारी की दस वर्षीय बेटी अभी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह घर में थी। परिवार के लोग बाहर निकल आए थे। लेकिन वह घर में ही फंसी रह गई।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट