सम्भल। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गाँव जहांनपुर की मढईया में आबादी के बीच बने रास्ते को लेकर विवाद बना हुआ है। दो पक्ष अपने-अपने शिकायत को लेकर पुलिस और कोर्ट कचहरी के यहां चक्कर काट रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों की माने तो करीबन 10 साल पहले जहांनपुर निवासी रतनलाल पुत्र डम्बर सिंह ने गांव के ही शयोराज पुत्र रामपत से एक बीघा जमीन खरीदी थी जिसमें खरीदने के 1 साल बाद मकान बनाकर चारो ओर से बॉन्ड्री करा कर रहना सहना शुरू कर दिया। जिसके बराबर से 5 फिट का रास्ता निकास के लिए था। लेकिन जमीन को बेचने वाले शयौराज गोविंद हरिश्चंद्र पुत्रगढ़ रामपत 10 फीट का रास्ता निकास के लिए मांग रहे है। लेकिन मकान स्वामी रास्ता देने को बिल्कुल तैयार नहीं है।
सम्भल गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गाँव जहांनपुर मे बीते महीने से दो पक्षों में रास्ते के विकास को लेकर विवाद बना हुआ है। दोनों पक्षों से तहसील थाने के लोग चक्कर लगा रहे हैं। झानपुर निवासी रतनलाल पुत्र डंबरसिंह ने गांव के ही रहने वाले गोविंद पुत्र रामपत व उसके शयोराज व हरिश्चंद्र से 10 साल पहले एक बीघा जमीन खरीदी थी जिसके 1 साल बाद रत्नलाल ने मकान बनवा कर चारों तरफ से बाउंड्री कर परिवार सहित सभी सदस्य रहने लगे। ग्रामीणों की माने तो क्रेता ने विक्रेता से इस जमीन का कोई बैनामा नहीं कराया था क्रेता विक्रेता के समझौते के तहत सामाजिक लोगों के सामने तयशुदा हिसाब से ₹10 लाख रुपये में 1 बीघा जमीन खरीदी थी। जिस पर 1 साल मकान बनवा कर क्रेता का परिवार रहने लगा जिस मकान के बराबर 5 फीट का रास्ता पहले से मौजूद है। जबकि अब विक्रेता पक्ष 10 फीट का रास्ता मांग रहा है। लेकिन दूसरा पक्ष रास्ता देने को राजी नहीं है। पीड़ित रतनलाल सहित ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही 5 फीट का रास्ता है जो बीच आबादी के बीच बना हुआ है दोनों तरफ से मकानों की दीवार लगी हुई है। ऐसे में अब क्रेता पक्ष रतनलाल अपनी दीवार तोड़कर रास्ता देने से इंकार कर रहा है। दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि जिसको लेकर विक्रेता पक्ष गोविंद, हरिश्चंद्र 10 फीट की रास्ता की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि तुमने 10 साल खरीदी हमारी जमीन का बैनामा नहीं कराया है अब हम आप पर कोर्ट केस करेंगे। हालांकि दोनों पक्ष पुलिस व कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने को मजबूर है।पीडित रतनलाल के परिवार सहित 10 साल पहले हरिश्चंद्र गोविंद समेत भाइयों से खरीदी गई जमीन पर 6 साल पहले मकान बनाकर खेत के चारों तरफ से पक्की दीवार कर रहना सहना चल रहा है।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट