सम्भल। जनपद भर में बीते कुछ माह से औरतों का चोर गिरोह सक्रिय है। जो ज़्यादातर अपना निशाना दुकानों को बनाता है। यह औरतें कभी अपनी साथी औरतों के साथ तो कभी अपने साथी पुरुष के साथ दिन-दिहाड़े ग्राहक बन कर आती हैं, और दुकानदारों की दुकान में मौजूद सामान चोरी करके ले जाती हैं। दुकानों में चोरी करने वाली यह औरतें दो विभिन्न ग्रुपों में आतीं हैं, पहले दो औरतों का ग्रुप दुकानदारों को जाकर समान दिखाने के लिए कहता है , और कुछ ही समय बाद ओर दो औरतें या, एक आदमी एक छोटे बच्चे के साथ दुकान में जा घुसता हैं। पहले आई औरतों का ग्रुप दुकानदार को समान दिखाने में उलझाता है, और दूसरा औरतों का ग्रुप कीमती कपड़े या दुकान का दूसरा सामान चोरी करने लग जाता हैं। ऐसी ही कई घटनाक्रम एक दुकानदार के सीसीटीवी कैमरों में कैद भी है। जिसमें पता चला कि कुछ ही मिनटों में एक औरत का ग्रुप समान चोरी कर बाहर निकल गई। फिर दूसरा औरतों का ग्रुप दुकान में से निकल कर रफू-चक्कर हो जाता है। जब तक दुकानदार को पता लगता है कि उसका काफी समान चोरी हो गया, तब तक यह औरतें अपना काम कर फरार हो चुकी होती हैं। बीते माह भी सरायतरीन के एक कपड़ा दुकानदार आसिफ मंसूरी व सुनहार अज़ीम के साथ दिन-दिहाड़े इस तरह की घटना घटी थी, लेकिन दुकानदार द्वारा कुछ हज़ारों रुपए का कपड़ा चोरी होने की सूचना पुलिस को इसलिए नही दी गयी क्योंकि दुकानदार को लगता था कि इस तरह की चोर गिरोह पकड़ी तो जाएगी नही ओर मैं बिन बात परेशान होता रहूंगा। लेकिन इस तरह के मामलों में रिपोर्ट ना कराए जाने के कारण चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे है, जानकारों की मानो तो इस तरह की गिरोह आस पास के जिलों से आकर अपने काम को अंजाम देकर चला जाता है ।सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन पुलिस चौकी के नजदीक सुनारों वाली गली का मामला
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट