अधिकारी व कर्मचारी बैठे मौन
सम्भल। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पेयजल योजना के अंतर्गत हर घर पानी पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है।तो दूसरी तरफ नगर के अधिकारी व कर्मचारी अपनी लापरवाही सामने दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इन लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से जनता को भीषण गर्मी में पानी न मिलने से बेहाल है।भीषण गर्मी के चलते नगरपालिका क्षेत्र की सराय तरीन पीतल नगरी में रहने वाले गरीब मजदूर को नगरपालिका की टंकी द्वारा मिलने वाला पानी नहीं मिल पा रहा है इसी के चलते उन्होंने इसकी शिकायत मौजूदा सभासद मोहम्मद रेहान से की शिकायत मिलने के बाद सभासद तुरंत टंकी पर पहुंच गए और टंकी पर तैनात ऑपरेटर से जानकारी की जिस पर ऑपरेटर ने टंकी में कुछ खराबी होने की बात कहीं
जिस पर सभासद ने मौके पर ही जेई तथा ठेकेदार को टंकी की खराबी से अवगत कराया तो जेई ने एक-दो दिन में सही कराने का आश्वासन दिया। जिसकी जानकारी सभासद द्वारा वार्ड वासियों को दी गई।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट