सम्भल। भयंकर गर्मी ने लोगो का हाल बेहाल कर रखा है जिसके चलते शहर का आम नागरिक हो या शहर में आने जाने राहगीर ही क्यों न हो सब को ही सम्भल में आने के बाद शीलतपेय मयस्सर नही हो रहा है। किसान को मंडी के शीलतपेय नही मिल रहा । मुसाफिर को रोडवेज पर शीलतपेय नही मिल रहा। राहगीरों को सड़क पर शीतलपेय नही मिल रहा। और ऐसा भी नही है कि शहर भर शोपीस बने शीतलपेय नज़र नही आते हो जगह जगह नए व पुराने शीतलपेय आपको देखने को तो मिल जाएगे लेकिन उसमें आपको शीतलपेय तो दूर की बात है सादा पानी भी आता नज़र नही आएगा। अभी हाल फिलहाल में जिला अस्पताल में लगे शीतलपेय को चालू हुए महीना भर भी नही बिता था कि चन्द दिनों में नया शीलतपेय काम छोड़ शोपीस के रूप में खड़ा नज़र आने लगा है।
शहर भर में पूराने शीतलपेय तो काम छोड़ ही चुके है लेकिन नए शीलतपेय भी किसी शो पीस से कम नही है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट