एंबुलेंस बजाती रही होरन सीएचसी के मुख्य गेट से नहीं हटे अतिक्रमणकारी

सम्भल। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया है। रविवार को सैकड़ों की तादात में गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मोटरसाइकिल व चार पहिया गाडिय़ों ने सीएचसी के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक रास्ता बंद कर दिया। एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला मुख्य गेट पर भीड़ के बीच 10 मिनट से अधिक तक एंबुलेंस होरन बजाती रही। काफी देर बाद गुन्नौर सीएचसी कर्मचारी ने अवैध पार्किंग को हटवाया तब कहीं जाकर एंबुलेंस का निकलना हुआ।

गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार के दिन अवैध पार्किंग का अड्डा बन जाता है। सैकड़ों की तादात में मोटरसाइकिल समेत आदि वाहन खड़े कर अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिक्कत पैदा कर देते हैं। यह आलम सालों से इसी तरह लगने वाली साप्ताहिक बाजार के दिन देखने को मिलता है। रविवार को गुन्नौर सीएचसी को सैकड़ों की तादात में मोटरसाइकिल खड़ी कर अवैध पार्किंग का अड्डा बना दिया। आने वाले मरीजों को निकलने में काफी दिक्कतें हुई। अस्पताल के मुख्य गेट पर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने लंबी कतार लगाकर राहगीरों व मरीजों को निकलना दूभर कर दिया। इस मामले को लेकर गुन्नौर चिकित्सा अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि कई बार गेट के बाहर सब्जी की दुकान लगाने वालों से मना कर चुके हैं। गेटकीपर ना होने के चलते साप्ताहिक बाजार के दिन मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन गुन्नौर सीएससी में लोग खड़ी कर देते हैं।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट