सम्भल पुलिस अधीक्षक के नाम शिकयती पत्र भेज महिला ने अपनी माता,बहनों,भाई, व भतीजे के खिलाफ भेजा शिकयती पत्र।
सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हल्लु सराय निवासी नारायण सिंह की पुत्री की शादी बीते बाइस तेईस वर्ष उत्तराखंड रुद्रपुर निवासी पप्पू से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करने लगा लेकिन सब कुछ बर्दाश्त कर वह अपने पति के साथ ही जिंदगी बिताने लगी इसी बीच उसने एक पुत्र को भी जन्म दिया। लेकिन पति नही सुधरा ओर बेटा भी जवान हो गया। दो वर्ष पूर्व महिला अपने पति को छोड़ अपने मायके आ गयी लेकिन पति द्वारा पत्नी की कोई खेर खबर नही ली गई इसी बीच उसकी मुलाकात पड़ोस के ही बिरादरी के युवक से हुई जिसकी पत्नी स्वर्गवास कर गयी थी। दोनो के बीच बातों बातों में प्रेम परवान चढ़ने लगा और दोनों ने एक साथ जीवन बिताने की नीयत से एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। जब इसकी भनक परिजनों को लगी तो महिला की माता, भाई, भतीजे और बहनों ने इसका विरोध किया जिस पर महिला अपने नए जीवन साथी के साथ किराए के मकान पर रहने चली गयी । लेकिन परिजनों ने पीछा नही छोड़ा तब थक हार महिला ने अपनी माता परता भाई नितिन भतीजे शिवम व बहने नन्ही, विद्या, तारा, के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखकर अपने परिजनों की शिकायत की जिस पर कोतवाली पुलिस ने महिला के परिजनों को बुला समझा बुझा मामला शांत कराया लेकिन दो दिन बाद फिर महिला के परिजन महिला के पति सोनू के परिवार वालो से कहासुनी करने लगे। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गयी।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट