उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भाजपा सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर 9 सवाल पूछे जाने के लिए आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज भाजपा सरकार के 9 साल संपूर्ण होने के उपरांत सरकार की जन विरोधी नीतियों को दर्शाने वाले पंपलेट हाथों में लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बैठे और मीडिया के सम्मुख भाजपा के 9 साल पूर्ण होने पर जनविरोधी नीतियों को प्रेस के सामने उजागर किया तथा भाजपा से 9 प्रश्न पूछे गए
नंबर 1– ऐसा क्यों है देश में महंगाई बेरोजगारी आसमान छू रही है अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब बनते जा रहे हैं सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है
नंबर 2– 9 साल में किसान की आय दुगनी क्यों नहीं हुई जिसका आपने चुनाव से पहले वादा किया था एमएसपी क्यों लागू नहीं की जा रही किसान संगठनों के साथ हुए समझौते को लागू क्यों नहीं किया गया।
नंबर 3– एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को अदानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए अदाओं पर क्यों लगाया और अडानी कंपनी में लगे 20000 करोड किसके हैं इसका जवाब मोदी सरकार जनता के सामने कब देगी।
नंबर 4– लाल आंखों वाले प्रधानमंत्री जी ने देश की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे चीन को 2020 में क्लीन चिट किस आधार पर दी जबकि चीन आज भी भारत की सीमा में कब्जा जमाए बैठा है।
नंबर 5– चुनावी लाभ लेने के लिए बंटवारे की राजनीति एवं डर का माहौल क्यों बनाया जा रहा है।


नंबर 6– महिलाओं. एससी. एसटी. ओबीसी तथा अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार पर मोदी जी क्यों चुप बैठे हैं और जातिगत जनगणना की मांग को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।
नंबर 7– विपक्षी दलों के नेताओं पर बदले की भावना से कार्यवाही क्यों की जा रही है तथा लोकतांत्रिक ढंग से चुन्नी गई विपक्षी दलों की सरकारों को क्यों गिराया जा रहा है क्यों संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है
नंबर 8– मनरेगा जैसी जनकल्याण सफल योजना को कमजोर करने के लिए मोदी सरकार ने उसके बजट में कटौती क्यों की
नंबर 9– कोरोना में 4 लाख लोगों की मौत पर उनके परिवार को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया क्यों अचानक लोक डाउन लगाकर कामगार साथियों को घर वापसी पर विवश किया गया उनके कारोबार खत्म हुए और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया
इस अवसर पर पीसीसी शिव किशोर गौतम, अमित ऊंठवाल, आरिफ खान तनवीर, डॉ एके त्यागी, वीर सिंह सागर, मोहम्मद अंसार, सुभानी, अकील अहमद ,फुरकान कुरेशी, इफ्तेखार कुरेशी, अकरम अंसारी, सरफराज सैफी, डॉक्टर मरगूब आलम, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित रहे

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट