उघैती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उघैती एंबुलेंस रख रखाव के अभाव में कबाड़ में तब्दील हो गई हैं। इनमें एक एम्बुलेंस है। शासन द्वारा आमजन की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस पूरी तरह से कबाड़ बन चुकी है। एंबुलेंस का पीछे का हिस्सा लॉक नहीं होता है। बिना लॉक के ही क्षेत्र में से प्रसव महिलाओं के लिए लेकर आना जाना लगा रहता है। जहां तक एक्सीडेंट के भी मरीज इसी एंबुलेंस से जाते हैं। शासन प्रशासन इस एंबुलेंस पर गौर नहीं किया तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना है। अगर पीछे के हिस्से का लॉक ना होना एक अपने आप में बड़ी बात है बैठने से लोग डरने लगे हैं जब रोड पर चलती है। तू ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने बताया कि चारों तरफ इसकी बॉडी हालती नजर आती है और डर लगने लगता है। कहीं कोई हादसा ना हो जाए मरम्मत के लिए एंबुलेंस को भेजा गया था। लेकिन कहीं-कहीं वेल्डिंग कर कर खानापूर्ति दिखा दी फिर एंबुलेंस को क्षेत्र में दौरा दिया कई बार चालक और परिचालकों से भी इस बात को बताया गया लेकिन चालक परिचालक कुछ बताने को राजी नहीं सबसे बड़ी समस्या भूड क्षेत्र में आती है क्योंकि ज्यादातर सड़कें कच्ची क्षेत्र में है क्षेत्र की जनता ने एंबुलेंस मरम्मत की मांग की है।
रिपोर्ट अकरम मलिक