बदायूँ।सहसवान मोहल्ला पठान टोला निवासी अमन माली, पुत्र श्री कृष्ण ,जांगीराबाद का निवासी है। अमन माली शादी विवाह में सजावट लगाने का काम करता है। अमन सजावट का सामान अपने मकान के बाहर जंजीर ताले में डाल कर रखता था दिनांक 18-1 2021 को रात के समय चोरों ने चोरी कर लिया इसकी सूचना सुबह अमन माली को हुई तो उसके होश उड़ गए उसने आनन-फानन में अपने माल को खोजना शुरू कर दिया अमन माली को सूचना मिली कि उसका माल चोरी हुआ एक कबाड़ी की दुकान पर बेचा गया है उसने वहां जाकर देखा तो उसका माल कबाड़ी ने खरीदा था उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर चोरी के माल को बरामद कर लिया और चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को व माल सहित कोतवाली ले आई लेकिन सबसे बड़ी बात माल तो बरामद हो गया लेकिन सारा मामला शाहबाजपुर पुलिस चौकी पहुंच गया ।चोरी किए हुए चोर ने बताया कि मैंने ही चोरी की है और मैंने सारा माल एक कबाड़ी की दुकान पर बेचा है। जिसमें पुलिस ने चोर को चोरी में नहीं एक चाकू लगा कर जेल भेज दिया लेकिन चोरी का माल खरीदने वाले को सवाजपुर पुलिस चौकी ने वही के वही मामले को रफा-दफा करके निपटरा करा दिया लेकिन सबसे बड़ी बात माल मालिक को यह भी नहीं पता कि मेरा निपटारा कब हो गया पुलिस ने पीड़ित को कई घंटे तक सहबाजपुर पुलिस चौकी में ही बिठाए रखा और फैसला कराने को दबाव बनाते रहे उसने फैसला करने को इनकार कर दिया और वहां से चला आया उसके बाद चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को वही रफा-दफा कर चौकी से छोड़ दिया इसी को लेकर भुक्तभोगी जगह-जगह इंसाफ की गुहार लगाता फिर रहा है! उसने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।