सम्भल। रजपुरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के गाँव सेतुआ की एक सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल सूत्रों की माने तो इसमें अन्य जनपद के जुआरी भी जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस गांव में संभल अमरोहा बदायूं के अलावा बुलंदशहर तक के जुआरी रोज आकर हजारों से लेकर लाखों तक का जुआ खेलते हैं जुआरी की सहुलत के लिए एक अस्थाई कैंटीन भी खोला गया है जहां पर उनको खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है सूत्रों की माने तो क्षेत्र के लोगों द्वारा पुलिस से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे जाहिर होता है कि पुलिस विभाग को भी जुए की जानकारी प्राप्त है। इतने बड़े जुए पर लगाम लगाने से पुलिस क्यों कतरा रही है। इसी को लेकर क्षेत्र में ही नहीं आसपास के ग्रामीणों में पुलिस को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। इस बारे में जब एक सूत्र ने जुआरी से गोपनीय तरीके से बात की तो उसने बताया कि यहां तो जुआ खुले में हो रहा है। लेकिन सम्भल रजपुरा थाना क्षेत्र मे जुआरी जुआरी खेल रहे हैं। लेकिन खुलकर नहीं बल्कि घरों में विश्वासनीय लोगों द्वारा बाजी लगाकर हार जीत कर रहे हैं। जिसके बारे सिर्फ जानकार लोगों को ही जानकारी प्राप्त है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट