उसावाँ ।खेतो मे लगी आग से फसल हुई राख। गुरुवार को खेतों में आग लग जाने से 55 बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई । ग्रामीणों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया , सूचना मिलते ही उसावा थाना पुलिस व राजस्व निरीक्षक ने पहुँचकर आग बुझाने में गांव वालों की मदद की साथ ही आग से हुए नुकसान का जायजा लिया ।
उसावाँ बछेली मार्ग पर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहगढ़ के पास गुरुवार को दोपहर में खेतों में खड़ी गेंहूँ की फसल में आग लग गई , जिसमें 9 किसानों के खेतों में खड़ी फसल जलकर राख हो गई , ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ व राजस्व निरीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए , जहाँ पर गांव वालों के सहयोग से आग पर मुश्किल से काबू पाया तब तक आग ने शंकरपाल धनपाल पुत्रगण महेन्द्र , मुन्नी देवी पत्नी सुरेन्द्र , राजेश पुत्र सुरेंदर उसावाँ निबासी , जलेबा देवी पत्नी कृष्णपाल , प्रमीला पत्नी उमेश , ईश्वरवती पत्नी गंगाराम , ओमेंद्रपाल , ज्येन्द्रपाल पुत्रगण गंगाराम फतेहगढ़ निबासी के खेतों में खड़ी गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई , राजस्व निरीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि आग में 9 किसानों का 55 बीघा में खड़ी गेंहूँ की फसल जल गई हैं लगभग 200 कुन्तल गेंहूँ नष्ट होने का अनुमान है ।