बदायूँ। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय ने शुभारंभ किया उनके द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेकपुर पर शुभारंभ किया गया। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 7 जून से 22 जून तक मनाया जाएगा। उद्घाटन के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच ,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नोडल अधिकारी, अर्बन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नेकपुर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम , अर्बन कोऑर्डिनेटर एमएचसी एवं यूनिसेफ के सदस्य तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए ओआरएस एवं जिंक की गोलियों का वितरण किया गया तथा उपस्थित सभी बच्चों को ओआरएस घोल तैयार कर पिलवाया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि डायरिया होने पर बच्चों को ओआरएस का घोल तथा जिंक की गोली 14 दिन लगातार देनी चाहिए जिससे दस्त की अवधि एवं तीव्रता दोनों कम होती हैं, 3 महीने तक दस्त से सुरक्षित रखती है एवं लंबे समय तक शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि खाना पकाने एवं खिलाने से पहले अपने हाथ साबुन से धोएं। उन्होंने बताया कि बच्चे के मल का तुरंत और सुरक्षित निपटान करें। उन्होंने बताया कि ओआरएस एवं जिंक एएनएम एवं आशा के पास तथा निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपलब्ध है , इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।