पड़ोसी किसानों को हो रही दिक्कत
किसान ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत
बदायूं। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए किसानों के उपजाऊ खेतों की मिट्टी दलालों द्वारा औने-पौने दामों में किसानों को लूटने का आरोप है ।जिसकी शिकायत किसान द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है शिकायतकर्ता ब्लॉक सालारपुर ग्राम सिंगरौरा निवासी सौरभ कुमार सिंह परमार पुत्र बच्चू सिंह परमार ने कहा कि किसानों के उपजाऊ खेत की मिट्टी का गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अवैध खनन हो रहा है। जहां
सिंगरौरा, भटौली, रनझौरा के आस पास के सभी गांवों में सरकारी तन्त्र की लापरवाही के कारण मिट्टी माफियाओं के द्वारा उपजाऊ खेतों की मिट्टी का खनन 6 से 9 फिट तक जेसीबी के द्वारा डंपरों से रात दिन खनन हो रहा है। जहां स्थानीय दलालों द्वारा दस से पंद्रह हजार रुपये बीघा के हिसाब से उपजाऊ जमीन के खेत की मिट्टी अवैध तरीके से उठाई जारही है। जिससे मेरे खेत में भारी नुकसान हो रहा है और भूमि का जलस्तर गिर रहा है। गांव के लोग अशिक्षित होने की बजह से खनन माफिया फायदा उठा रहे है गांव के लोग भोले भाले होने कारण अपने परिवार को संकट मे डाल रहे है। गंगा एक्सप्रेस वे के नाम पर अवैध खनन हो रहा है।अगर खनन को नहीं रोका गया तो सभी किसान धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।