हक दो साइकिल यात्रा के सहसवान पहुंचने पर संविदाकर्मियों ने किया स्वागत
सहसवान: निविदा/संविदा मजदूर, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की हक दो साइकिल यात्रा के सहसवान पहुंचने पर संविदाकर्मियों ने इसका स्वागत किया। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
यात्रा के संयोजक मृदुलेश यादव ने बताया कि भारत में निविदा/संविदा मजदूर, कर्मचारी एवं अन्य कामगारों का आर्थिक और मानसिक शोषण अनुबंधित कार्यदाई संस्थाओं, विभागीय अधिकारी, निजी कंपनियों के मालिकों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए दो जून को जनपद बरेली से राजघाट दिल्ली के लिए रवाना हुई। हक दो साइकिल यात्रा आज बिसौली से चल कर गाँव कोट, नरैनी चौराहा, खितौरा, नागपुर, रुदायन, इस्लामनगर, उघैती, नाधा होती हुई सहसवान पहुंची। संविदाकर्मियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए सूक्ष्म जलपान कराया। सहसवान में बिसौली बस स्टैंड पर मुजरिया व स्थानीय संविदाकर्मियों ने हक दो साइकिल यात्रा में शामिल लोगों का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
यात्रा में प्रमुख रूप से समिति के संयोजक मृदुलेश यादव, सह संयोजक हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह गौतम, मुनेंद्र पाल सिंह यादव, सत्यपाल शर्मा, अनिल कुमार पाल शामिल रहे। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रेमपाल सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर जयपाल, वीरेंद्र सिंह, नवल किशोर, गोविंद, अनिल शर्मा, रामप्रकाश, भोजराज, राजवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, कमला, मिथिलेश, जसोदा, मोहनलाल, अमरपाल, प्रेमराज, संत पाल, सोमबीर, विपिन आदि मौजूद रहे।