पर्यावरण के दिवस के मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य कर श्रोताओं का मन मोह लिय
सम्भल। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गंगा घाट नरोरा पर वन विभाग के तत्वधान में पर्यावरण दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उड़ान एक नई पहल चैरिटेबल ट्रस्ट बबराला की ओर से कार्यक्रम में सहयोग रहा जिसमें छात्राओं ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा कर सांस्कृतिक नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कर्ता दुर्गा ठंडन ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथि गणों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे गुन्नौर उप जिला अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि हरेक पर्सन अगर एक पौधा भी लगाकर उसकी देखभाल करे तो लोगों को पर्यावरण प्रदूषण जलवायु परिवर्तन ग्रीन हाउस के प्रभाव ग्लोबल वार्मिंग प्रभावित आदि विभिन्न समस्याओं से निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण बनाए रखने के लिए लोगो को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में पहुंचे जिला वन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए हम सभी का दायित्व बनता है सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाये।और पर्यावरण घटक पर जोर दे। प्लास्टिक का यूज़ करने से हमेशा बचे। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक यूज करने से हम सभी को बचना चाहिए। जो हमारे जीवन में घातक बन रही है। गुन्नौर कोतवाली प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि सरकार दुनिया भर के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाते हुए सरकार पेड़ पौधे लगाने का भरसक प्रयास कर रही है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण को प्रभावित करने वालों के जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने सरकार के नीतियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना जीवन के लिए बहुत जरूरी है। हालांकि नरौरा घाट किनारे खाली पड़ी सिंचाई विभाग की जमीन पर गुन्नौर उप जिला अधिकारी संदीप कुमार वर्मा व डीपीआरओ उपेंद्र कुमार, वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार ने पर्यावरण दिवस के मौके पर बरगद के पौधे भी लगाएं। और समाज में सकारात्मक संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को दायित्व बनता है कि हरेक पर्सन एक ना एक पौधा लगाकर जीवन को खुशहाल बनाने में भूमिका निभाए।
गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गंगा घाट नरोरा बैराज पर वन विभाग के तत्वधान में 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया गया जहां माही गुप्ता ,गुंजन ,संजना आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य कर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का मन मोह ने का काम किया कार्यक्रम का संचालन दुर्गा टंडन व प्रशांत कुमार ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे गुन्नौर उप जिला अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने छात्राओं को शील्ड देकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। कार्यक्रम में पहुंचे डीपीआरओ उपेंद्र कुमार पांडे ने पेड़ पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ पौधों को ना केवल पर्यावरण प्रकृति बल्कि विज्ञान और ज्योतिषी दृष्टि में भी महत्वपूर्ण माना जाता है पेड़ पौधों की पूजा अर्चना कर देव तुल्य मानते हुए उनकी परंपरा सदियों से चली आ रही है। गुन्नौर कोतवाल प्रभारी अतर सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में महत्वपूर्ण तरीके से मनाया जाता है जो विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाया गया जबकि भारत में 19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ जो जो हर साल 5 जून को देश भर मे विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुन्नौर एसडीएम संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आज के औद्योगिकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बना हुआ है। पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है लेकिन इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक की थीम पर पर्यावरण दिवस मुख्य रूप से माना जा रहा है। हालांकि कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण दिवस पर लाइव पीएम मोदी का संबोधन भी सभी अतिथिगढ़ो व श्रोताओं ने बड़े ध्यान से सुनना । और गंगा नरोरा घाट किनारे खाली पड़ी सिंचाई विभाग की जमीन पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरगद के पौधे लगाकर लोगों को जागरूक भी किया। इस मौके पर वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, बबराला नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन, गुन्नौर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजेंद्र प्रजापति, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखर गोयल, डीपीआरओ उपेंद्र कुमार, उमाकांत शर्मा, विवेक , दीपचंद राणा व कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले चंदौसी बबराला की छात्राएं माही गुप्ता गुंजन, संजना, आदि मौजूद रही।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट