सहसवान।कहते हैं कि हिम्मत ए मर्दां मदद ए खु़दा,बेशक अपनी लगन कठिन परिश्रम, हिम्मत होसले से व निरंतर स्टडी की बदौलत अपने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा में 642वां स्थान प्राप्त कर IAS बने मुहल्ला गोला गंज चंदोसी जिला संभल निवासी शादाब अंसारी पुत्र अहमद जान अंसारी के आवास पर उनके रिश्तेदारों परिचितों, समाजसेवियों व राजनीतिक हस्तियों, सहित अन्य बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मिल्ली व मज़हबी कारकुन, समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बदायूं हाफिज इरफान अंसारी ने अपने परिवारजनों के साथ पहूंच कर शादाब अंसारी व उनके वालिद अहमद जान अंसारी साहब का स्वागत सम्मान करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया इरफान ने IAS शादाब अंसारी को मूमेंटो पेश करते हुए कहा कि आप उन ख़्वाबों की ताबीर हो जो हम जैसे मिल्लत के खादिम रात की तारीकी में अपनी जागती हुई आंखों से देखते हैं । उन्होंने शादाब अंसारी IAS को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि आपने अपने परिश्रम से साबित कर दिया है कि महनत के आगे हर पहाड़ छोटा पड़ जाता है उन्होंने कहा कि अब आप आइडियल हो और स्टूडेंट्स के लिए लोग प्रेरित होंगे आपसे, अब आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षा के प्रति, और मेहनत के प्रति, नए स्टूडेंट्स को इस हद तक प्रेरित करें की वह भी आपकी तरह बनकर इलाके का, देश प्रदेश ,का नाम रोशन करें। उन्होंने शादाब को गले लगा कर कहा अब हमें इंतजार है। उस वक्त का जब आप किसी प्रशासनिक पद पर पहुंचकर राष्ट्र सेवा करेंगे, हाफ़िज़ इरफान ने शादाब अंसारी के वालिद अहमद जान अंसारी साहब को शॉल पहना कर समाज को एक आईएएस ऑफिसर देने के लिए शुक्रिया अदा किया, इस मौके पर मुबीन अंसारी, इरफान खान इलियास अंसारी मुनाजिर अंसारी मौजूद रहे