सम्भल। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर पूर्णिमा के दिन मां के साथ गंगा नहाने आए युवक अक्षय कुमार गौतम उम्र 24 वर्ष निवासी रसूलपुर दहेली थाना बनियाढेर जिला संभल गंगा में डूब गया। बेटे को डूबते देख गंगा किनारे खड़ी मां अयोध्या चीखती चिल्लाती रह गई। तभी गंगा में नहा रहे उन्हें इधर-उधर काफी तलाशी की लेकिन गंगा में डूबे युवक का कोई अता पता नहीं चला। देर शाम तक गोताखोर डूबे युवक की तलाश करते रहे।
सम्भल गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर अक्षय कुमार गौतम पुत्र सोबरन सिंह निवासी रसूलपुर दहेली थाना बनिया ठेर जिला संभल पूर्णिमा के दिन रविवार सुबह करीबन 10: बजे अपनी मां अयोद्धया के साथ गंगा स्नान करने आया था। तभी वह गंगा नहाते समय गहरे पानी की ओर चला गया और ढूंढ गया। मां अयोध्या बेटे को डूबते देख उसके होश उड़ गए गंगा घाट किनारे खड़े बचाओ बचाओ कहते चीखती चिल्लाती रही। गंगा में नहा रहे लोगों ने काफी इधर-उधर तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गंगा में डूबने वाला युवक अक्षय चंदौसी एसएम डिग्री कॉलेज मैं बीएससी की पढ़ाई पूरी कर एमएम का छात्र था। जो लोकेंद्र शर्मा नाम की एक इंटर कॉलेज में बच्चों को शिक्षा देता था ।वह चार भाइयों मे सबसे बड़ा है। हालांकि रविवार देर शाम तक गोताखोर युवक की खोजबीन में लगे रहे लेकिन उसका कोई गंगा में अता पता नहीं चला। हालांकि पुलिस प्रशासन गोताखोर की मदद से डूबे युवक की खोजबीन में लगा हुआ है।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट