बदायूँ।जिला महिला अस्पताल में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला महिला अस्पताल के परिसर में लक्ष्मी महिला सहायता समूह के द्वारा एक प्रेरणा कैंटीन खोली गई।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की लक्ष्मी महिला प्रेरणा कैंटीन जिला महिला अस्पताल परिसर में 02 जून को खोली गई। जिसका जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ इंदु कांत वर्मा एवं प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संयुक्त मिशन निदेशक जन्मेजय शुक्ला ने शुक्रवार को उद्घाटन किया।
अनिल कुमार डीसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रेरणा कैंटीन के संचालन से मरीजों व तीमारदारों को ताजा नाश्ता भोजन मिल सकेगा।प्रेरणा कैंटीन में संचालित करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा इससे वे आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बनेगी। 01 जून से महिला अस्पताल में भर्ती होने वाले धात्री माताओं को नाश्ता एवं दोपहर का ताजा भोजन तैयार मिलेगा।
इस मौके पर राज्य परियोजना प्रबंधक उद्यम विकास सत्यजीत शुक्ला,मिशन मैनेजर नवीन शर्मा, टोनी जोश नेशनल मिशन मैनेजर, ऋषिकेश, मोहम्मद ओवैस, क्वालिटी मैनेजर महिला अस्पताल अरविंद वर्मा,अमित कुमार, ओम सिंह, सुरेश कुमार आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।