सम्भल । पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र जनपद संभल ने ओडिशा में हुई भीषण रेल दुर्घटना पर जताया शोक
पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केन्द्र जनपद सम्भल ने पुलिस लाईन मंडी समिति में काउंसलिंग उपरांत ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल दुर्घटना में सभी रेल मृतक यात्रियों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की गई पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी इस्पेक्टर पूनम आनंद ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए गहरा दुख प्रकट किया तो वही काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से रेल प्रशासन को शीघ्र सबक लेने की जरूरत बताते हुए
मृतको के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुनम आनंद काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव श्पूनम अरोरा, साजिया खान बबिता शर्मा श्रीमती श्वेता गुप्ता तथा एसआई राधेश्याम शर्मा सुशील कुमार शर्मा हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह कांस्टेबल विनीता ऊषा ज्योति शाहिद मलिक प्रेरणा दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट