किसान से आपरेटर ने दस दस के नोट लेने से साफ इनकार कर दिया किसान ने तब आपरेटर से कहा कि मेरे पास और पैसे नहीं है मैं यही पैसे जोड़ गांट करके लेकर आया हूं इसी बात पर आपरेटर भड़क गया और किसान के साथ अभद्रता करने लगा मौके पर खड़े पत्रकार ने कहा कि आप 10 के नोट लेने से क्यों मना कर रहे हो इसी बात को लेकर आपरेटर फोन पर बात करके दो तीन लोगों को बुलाकर पत्रकार के साथ भी अभद्रता करने लगा तब पत्रकार ने इस बात की वीडियो बनाना चाहिए तो उसके साथ दो तीन लोगों ने मिलकर पत्रकार का कैमरा ही छीन लिया लेकिन
हैरान करने वाली बात तो यह है डिवीजन में तैनात अधिकारियों ने भी पत्रकार के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दी और उपभोक्ताओं द्वारा कारण पूछने पर उनसे बदसलूकी की गई मामला बुधवार का है जहां कुछ बिजली उपभोक्ता किसान अपना बकाया बिल जमा करने पहुंचे थे जहां आपरेटर द्वारा दस दस के नोट की गड्डी नहीं ली जा रही थी जिसकी शिकायत जब किसानों ने मौके पर पहुंचे एक पत्रकार द्वारा डिवीजन में तैनात अधिकारियों से की तो अधिकारी भी पत्रकार व किसानों से बदसलूकी करने लगे सबसे बड़ी बात तो यह है की सालों से बिजली विभाग में कर्मचारी एक ही स्थान पर रहकर कार्यभार संभालते हैं जिसको लेकर इनके अंदर कोई भी भह नजर नहीं आता और जमकर योगी सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं!