जेई अंसार हुसैन ने कहा तरक़्क़ी के लिए सिर्फ़ एक ही नज़रिया वो है शिक्षा
सहसवान।बताते चलें मुईनुद्दीनपुर निवासी अनस जमशेद अंसारी पिता फुरकान अंसारी ने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद बदायूं में थर्ड सहसवान में नं वन 1 पोज़ीशन 97% मार्क्स हासिल कर अपने माता पिता सहित इलाके का नाम रौशन किया है,अनस जमशेद को उनके ही घर जागृति हेल्पफुल फ़ाउंडेशन की टीम ने पहुंचकर मिठाई खिलाकर और सर्टिफ़िकेट एवं शील्ड व शाल उड़ाकर सम्मानित किया इस मौक़े पर जागृति हेल्पफुल फ़ाउंडेशन के फ़ाउंडर /डायरेक्टर इंजीनियर अंसार हुसैन ।एवं यदु इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फ़ाउंडर/डायरेक्टर जितेंद्र यादव ।एवं आमिर अली समाजसेवी ,इवेंट ऑर्गनाइजर ,मूवी मेकर । एवं नाहिद आलम एडवोकेट ,समाज सेवी उनके घर पहुंच कर अनस व उनके घर वालों को मुबारकबाद देते हुऐ NGO के फ़ाउंडर /डायरेक्टर इंजी अंसार हुसैन ने कहा की अनस ने ज़िले भर में सहसवान का नाम रोशन किया है ।
हमें गर्व है आने वाले टाइम में उत्तर प्रदेश में सहसवान का बदायूँ का नाम रोशन करें हमारी दुआएँ उनके साथ है। जितेंद्र यादव यदू इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फ़ाउंडर / डायरेक्टर ने अनस जमशेद अंसारी को फ़्री कंप्यूटर कोर्स कराने का वादा किया । एवं आमिर अली ने कहा कि हम इससे पहले भी शिक्षा को लेकर बच्चों का हौसला बढ़ाते रहे हैं और आगे भी बढ़ाते रहेंगे।अनस जमशेद अंसारी ने कहा कि मैंने तो बस महनत से पढ़ाई की थी टोपर्स में जगह तो वालिदैन की दुआओं से बन गयी। पैशे से टीचर श्री फुरकान अंसारी ने बताया कि शिक्षा के प्रति दिलचस्पी हमारे परिवार खानदान की सबसे पहली प्राथमिकता है। पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा आपके दिए हुए हौसले से मेरे बच्चे का मनोबल और ज्यादा बढ़ गया है इस तरह के अमल से और स्टुडेंट भी प्रेरित होंगे और शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ेगी। इस मौके पर अंसार हुसैन ,आमिर अली ,जितेंद्र यादव ,शोएब अहमद, श्री कृष्ण कुमार, एडवोकेट नाहिद आलम अंसारी, सभी ने बच्चे को मुबारकबाद व दुआओं से नवाजा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद