मूसाझाग। क्षेत्र के गाँव मनिकापुर में रोड के किनारे सरसों का भूसा पड़ा था जिसमें किसी अज्ञात राहगीर ने बीड़ी पीकर फेंक दी जिसकी बजह से से सरसों के भूसे में आग लग गई जहां तेज हवा की बजह से मझारा ग़ांव के किसान यासीन के खेत मे खड़ी गेंहूं की फसल में आग लग गई और
देखते देखते गेँहू की फसल में लपटें उठने लगीं वहीं पडौसी गाँव मनकापुर के किसानों के खेतों में खड़ी गेँहू की फसल को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया जब तक ग्रामीण मौके पर पहुँचे टैब तक आग नेविक्राल रूप धारण कर लिया किसानों और ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किये पर तेज हवा के कारण सब असहाय बने रहे औराग पर काबू नहीं पाया जा सका तब ग्राम प्रधान राजू ने पुलिस को सूचना दी और फायर बिर्गेड को भी सूचना सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ
दमकल की गाड़ी भी पहुँच गई जहाँ आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने पाइप डालकर आग बुझानी शुरू की तो कहीं जाकर एक घण्टे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक किसानों के सैकड़ो बियोगा गेँहू जलकर राख हो गए वाहीं ग्राम प्रधान की सूचना पर राजस्व टीम भी आग से हुई छती का आंकलन करने पहुँच गई वही हल्का लेखपाल राजीव कुमार ने बताया गाँव के किसान यासीन समेतक करीब चालीस किसानों की गेँहू की फसल जली है जिसका आंकलन कर रिपोर्ट शाशन को भेजकर आग से हुई क्षति का मुआवजा दिलाये जाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी।