सम्भल। आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों मनरेगा ,बायोगैस, आंगनवाड़ी निर्माण गो काष्ट मशीन , एनआरएलएम, पंचायत भवन ,सामुदायिक शौचालय, पुस्तकालय ,ओडीएफ प्लस आकांक्षा आत्मक विकास खंडों एवं कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ओडीएफ प्लस गांवों का निरीक्षण किया जाए तथा जिला पंचायती राज के अंतर्गत नियुक्त कंसलटेंट इंजीनियर को प्रत्येक सप्ताह खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खंडों में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिए।
आकांक्षात्मक विकास खंडों की समीक्षा करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को माइक्रो इरीगेशन के इंडिकेटर में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशाओं एवं आंगनबाड़ियों को प्रशिक्षित कराते हुए संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इंडिकेटर में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक अमित विश्नोई ,खंड विकास अधिकारी रजपुरा शिव प्रताप सिंह ,खंड विकास अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त मुख्यमंत्री फेलोशिप एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट