मंडी समिति सम्भल में काफी लम्बे समय से बंद व खराब पड़े है शीतलपेय
सम्भल। गरीब मजदूर की मेहनत व किसान द्वारा लाए जा रहे अनाज़ सब्जी व फलों से सरकार को भले ही साल भर में लाखों करोड़ों का मंडी टैक्स प्राप्त हो रहा हो । लेकिन मई जून की तपती गर्मी में सम्भल मंडी समिति आने वाले किसान व मजदूर को शीतलपेय का प्याऊ तो जगह जगह नज़र आता है लेकिन उसमें शीतल पेय तो दूर की बात है गर्मियों के समय मे गर्म पानी भी आता नज़र नही आता । काफी लम्बे समय से बंद पड़े शीतल प्याऊ सिर्फ और सिर्फ कागज़ी कार्यवाही का तो एक हिस्सा बन गए ओर औपचारिकता पूरी कर कागजी पेट भर दिया गया कि सम्भल मंडी समिति में एक नही बल्कि पांच शीतलपेय लगाए गए है लेकिन हकीकत देखने पर पता चलता है कि चार शीतलपेय सिर्फ जगह घेरे हुए है और उनपर पानी तो दूर टोटियां तक मौजूद नही है।
मंडी सचिव शीतल प्याऊ की सप्लाई लाइन चौक होने के कारण शीतलपेय बंद हो गए है । लेकिन बंद पड़े 8 से 10 हेण्डपम्पों को चालू करा दिया गया है। शीलतपेय प्याऊ भी जल्द चालू कराए जाएंगे। रोड़, विधुत, व पेयजल का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमे सड़क का स्वीकृत होने पर अभी सड़क कार्य कराया गया है जल्द ही विधुत व पेयजल कार्य कराया जायेगा
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट