सहसवान। बताते चलें आजकल रोडो पर घुमंतर आवारा पशु बैठे रहते हैं या घूमते रहते हैं। जिनकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।इसी तरह आज भी मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मैं चौकी नंबर 4 हाई-वे पर करीब सुबह 4:00 बजे किसी अज्ञात वाहन ने रोड पर घूम रहीं गायो में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे चारों पशु इधर उधर जा गिरे जिसमें एक की तुरंत ही मौत हो गई व तीन जख्मी हो गए टक्कर मारने वाला वाहन भागने में सफल हो गया दिन निकला तब लोगों ने हाईवे रोड पर गायों को पड़ी देखा और उनकी सूचना उप जिलाधिकारी सहसवान व थाना प्रभारी को दी कुछ ही देर मैं उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह व कोतवाली पुलिस मये डॉक्टर के मौके पर पहुंच गये और मृत पशु को वहां से हटाया और घायल तीनों पशुओं को वाहन में भरकर पशु चिकित्सालय ले जाया गया मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन यह पता नहीं चल सका मारने वाला अज्ञात वाहन क्या था और सही घटना किस समय की है बारहाल रोडो पर घूमते आवारा पशुओं से आए दिन होने वाले हादसों में कभी पशु की तो कभी इंसानों की जान जाती रहती है।

लेकिन सरकार के द्वारा बनाई गई गौशालाओं तक इन पशुओं को नहीं पहुंचाया जाता जबकि सरकार गौशालाओं के लिए लाखों रुपया खर्च कर रही है घटना के घंटो बीत जाने के बाद कोई भी गौरक्षा के नाम दिखावा करने वाले गौरक्षक दल का एक भी सदस्य दिखाई नहीं दिया। उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह व पुलिस टीम ने आम जनता की मदद से घायल पशुओं को वाहन में भरकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया ।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

slot thailand