सहसवान।दिल्ली के साक्षी हत्याकांड को लेकर आक्रोशित राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में दिल्ली में नाबालिग साक्षी की नृशंस हत्या करने के आरोपी साहिल को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा कि देश में आए दिन कट्टरवादी मानसिकता के लोग अपनी पहचान छुपा कर हमारे समाज की बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर पहले उनका धर्मांतरण कराते हैं। बाद में उनका जीवन में नरकीय बनाकर अंत में बर्बरता पूर्वक उनकी हत्या कर देते हैं। साक्षी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने साहिल का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा कर उससे शादी करने से इंकार कर दिया था। जिसको लेकर नाबालिग साक्षी के शरीर पर 40 से भी अधिक बार चाकू से हमला किया गया और फिर पत्थर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया जब साहिल की गिरफ्तारी हुई उस समय साहिल के हाथ में कलावा और गले में रुद्राक्ष की माला थी। हत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए साहिल को फांसी की सजा की मांग की है।
सरकार से मांग है। कि इस प्रकार के मामलों का संज्ञान लेते हुए सख्त कानून बनाया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। इस मौके पर प्रदीप प्रजापति, रौदास, काव्य सक्सेना,प्रेमवीर यादव, बबलू कुमार, नरेंद्र सक्सेना सनातनी, बौबी कुमार, प्रतीक भारद्वाज, हर्षित माहेश्वरी, अक्षत सक्सेना, सोनू शर्मा, मनोज यादव, सचिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।