मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का किया शुभारम्भ

05 वर्षों में बाल श्रम मुक्त कराने के उद्देश्य पर हुई कार्यशाला….

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश को आगामी 05 वर्षों में बाल श्रम मुक्त कराने के उद्देश्य से तैयार की गयी पंचवर्षीय राज्य कार्ययोजना के अन्तर्गत बाल श्रम उन्मूलन हेतु मण्डलीय कार्यशाला IMA हॉल में हुई,
कार्यशाल के प्रारम्भ में उप श्रमायुक्त दिव्य प्रताप सिंह ने आयुक्त महोदया का स्वागत करते हुये बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बरेली मण्डल बरेली को 5 वर्षों में बाल श्रम मुक्त कराये जाने हेतु सभी सम्बंधित विभागों के मध्य विचार विमर्श, कार्ययोजना एवं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार करना तथा गैर सरकारी संगठनों, उद्योग व्यापार प्रतिनिधियों व ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की बाल श्रम उन्मूलन में भागीदारी सुनिश्चित करना है।
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

बाल श्रम उन्मूलन हेतु आयोजित मण्डलीय कार्यशाला का संचालन आई0एल0ओ0 व यूनिसेफ के सहयोग से किया गया। मण्डलीय प्रोबेशन अधिकारी व अन्य विभागों द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओ की जानकारी दी तथा सभी विभागो से बाल श्रमिकों/भिक्षावृत्ति एवं विभिन्न चौराहों पर गाड़ी की सफाई आदि में संलिप्त बच्चों का डेटा शेयर करने तथा अपने विभाग में संचालित योजनाओं से आच्छादित कराते हुए लाभन्वित कराने का अनुरोध किया। सहायक श्रमायुक्त बदायॅू द्वारा भी सुझाव प्रस्तुत किया गया है कि बाल श्रम में लिप्त बच्चे कोई अपराधिक प्रवृत्ति के बच्चे नहीं है, अधिकतर बच्चे अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले बच्चे है, बाल श्रम से अवमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्यावाही करते हुए उनके परिवार के सुपुर्द कराया जाये।
कार्यशाल में उपस्थित ट्रेड यूनियन की ओर से असरार अहमद, जगदीश शर्मा, सतीश चन्द्र मेहता तथा अन्य श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने सुझाव दिये गये कि बाल श्रमिकों का शैक्षिक एवं आर्थिक पुनर्वासन कराया जाये। सहायक श्रमायुक्त बदायूं, शाहजहॉपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीलीभीत एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बाल श्रमिकों का शैक्षिक पुनर्वासन शिक्षा विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है एवं आर्थिक पुनर्वासन हेतु विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से बाल श्रमिकों के परिवारों को जोडा जा रहा है।
उप श्रमायुक्त बरेली मण्डल द्वारा कार्यशाला का समापन करते हुए समस्त प्रतिभगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यशाला में अजीत कुमार कनौजिया सहायक श्रमायुक्त बदायूं, नासिर खां सहायक श्रमायुक्त शाहजहॉंपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीलीभीत एवं बरेली, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, मण्डलीय प्रोबेशन अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, प्रभारी चाइल्ड लाइन, बरेली, प्रभारी अधिकारी एण्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट,

आर0पी0सिंह, विभाग प्रमुख, भारतीय मजदूर संघ(बी0एम0एस0), श्री जगदीश चन्द्र शर्मा, श्रमिक प्रतिनिधि, मो0 असरार अहमद, प्रदेश महामंत्री (निफ्टू), सतीश चन्द्र मेहता, जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इण्टक, अध्यक्ष पर्ल वेलफेयर सोसाइटी आदि द्वारा प्रतिभाग किया।