बदायूँ। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि नवंबर 2022 से जिले के राशन डीलरों का लाभांश एवं मूलधन लंबित है। जिसके कारण लाभांश मूलधन न मिलने पर राशन डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।इस संबंध में डीएसओ को ज्ञापन देकर विरोध व्यक्त किया गया।उन्होंने बताया कि उचित विक्रेता के द्वारा नवंबर 2022 के चालान में जमा राशि तथा विक्रेताओं को मिलने वाला लाभांश अभी तक भुगतान नहीं किया गया।

इसके संबंध में सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के द्वारा कई बार डीएम,डीएसओ को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा चुके है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि अभी तक जनपद में किसी भी सस्ता गल्ला विक्रेता का लाभांश मूलधन प्राप्त नहीं हुआ है। इसी संदर्भ में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के आव्हान पर जनपद के सभी राशन डीलरों के द्वारा जून 2023 में होने वाला राशन वितरण नहीं करेंगे। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता 4 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।