सोनौली महराजगंज:: यूपी के महराजगंज जनपद के भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा पर बहुप्रतीक्षित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) लैंडपोर्ट का शिलान्यास कल 1 जून 2023 को पीएम मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल (प्रचंड) वर्चुअल रूप से करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। सोनौली सीमा के समीप केवटलिया गांव में 100 एकड़ से ज्यादा की भूमि में लगभग 500 करोड़ की लागत से इस लैंडपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। जिसमें कस्टम, एसएसबी, पुलिस, इमीग्रेशन सहित सभी एजेंसियां एक ही परिसर में होंगी।

इसी के साथ ही सीमा पर लैंडपोर्ट के निर्माण से एक तरफ जहां दोनों देशों के व्यापार में तेजी आएगी। वही पर्यटकों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी। जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार ने बताया लैंडपोर्ट के निर्माण से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आएगी। साथ ही व्यापारियों और पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट