दातागंज से मोंटी गुप्ता की रिपोर्ट
बैंक में पैसे जमा करने पर कटौती कर जमा करने का आरोप
बतादे की मामला दातागंज में स्थित भारतीय स्टेट बैंक दातागंज का है जहाँ पीड़ित सचिन गुप्ता ने बताया कि उनका बैंक में चालू खाता है वह जब भी खाते में पैसे जमा करने जाते हैं तो बैंक कर्मचारी अर्थात कैशियर सुधीर कुमार कैश में 500 या 1000 रु कम करके जमा कर लेते हैं जिसकी कई बार लिखित में शिकायत शाखा प्रबंधक से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं उन्होंने
कैशियर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 25 मार्च को अपने नौकर से खाते में ₹284000 जमा करने के लिए भेजा था आरोप है कि कैशियर ने गड्डियों में 500- 500 के दो नोट कम होने की बात कहकर गड्डी रख ली और पूरे पैसे लाने को कहा जब नौकर ने गड्डी वापस मांगी तो कैशियर का पारा चढ़ गया और उसने नौकर के साथ गाली गलौज की इसके बाद पीड़ित सचिन खुद बैंक पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता करते हुए कैशियर ने बदतमीजी की जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित सचिन ने क्षेत्रीय प्रबंधक व शाखा प्रबंधक से शिकायत कर आरोपी कैशियर पर कार्यवाही की मांग की गई है