मामला मुजरिया कोतवाली का है जहां वरिष्ठ अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी होमगार्ड कैलाश की नहीं हो रही कोई सुनवाई घटना 19-3-2021 की है जहां मुजरिया कोतवाली में सिपाही विकास यादव ने होमगार्ड कैलाश के साथ कोतवाली में ले जाकर हाथापाई की थी वही जमकर गाली-गलौज भी हुई थी इसी को लेकर होमगार्ड कैलाश ने थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन आज 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई ना हो सकी जबकि गालियों की ऑडियो होमगार्ड के मोबाइल में मौजूद है उस ऑडियो को उच्च अधिकारियों ने सुनना भी उचित नहीं समझा वहीं दूसरी ओर होमगार्ड ने बताया कि मुझे अब अपनी जान मान का भी डर सताने लगा है लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि आज 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी योगी सरकार में सुनवाई ना होना चिंता का विषय है होमगार्ड कैलाश ने बताया अब से दो-तीन दिन पहले मेरे गांव में एक झगड़ा हुआ था जिसमें मैं गांव के अंदर मौजूद नहीं था उसके बावजूद भी सिपाही विकास यादव द्वारा झगड़े में मेरा नाम व मेरे बेटे का नाम जोड़ दिया गया जबकि मेरा बेटा पेट्रोल पंप पर मौजूद था वहीं दूसरी ओर होमगार्ड ने बताया कि मेरे लिए सिपाही द्वारा लगातार धमकियां भी मिल रही हैं कि अगर सत्ता में बाहर आई तो तुझे देख लूंगा इन्हीं सारी चीजों को लेकर होमगार्ड के लिए अब कुछ ज्यादा ही डर सताने लगा है और वह बार-बार वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है लेकिन देखना अब यह है क्या होमगार्ड इसी तरह न्याय की गुहार लगाता रहेगा या योगी सरकार में उसके लिए न्याय भी मिलेगा!