नन्हे मुन्ने शिशुओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया।

वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्या भारती के विद्यालय समाज में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के लिए जाने जाते हैं।

बदायूँ।मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज सांस्कृतिक संध्या( वार्षिकोत्सव) का भव्य दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव में विद्यालय के नन्हे मुन्ने शिशुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया।विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष आगंतुक अतिथियों वेद प्रकाश राठौर, मदनलाल राजपूत, नवनीत प्रताप सिंह, सुनील गुप्ता विभाग संघचालक, सत्य प्रकाश मौर्य, विभाग कार्यवाह, डॉ सुवेंद्र माहेश्वरी नगर संघचालक, ओमप्रकाश वैश्य, अनिल वैश्य ने दीप प्रज्वलन कर तथा डॉ आर.पी. शर्मा, राम प्रकाश गुप्ता,प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने पुष्पार्चन कर किया।

मुख्य अतिथि वेद प्रकाश राठौर ने कहा, विद्या भारती के विद्यालय समाज में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के लिए जाने जाते हैं। विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त छात्र- छात्राएं भारतीय प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा सेवा, इंजीनियरिंग एवं रक्षा क्षेत्र तथा समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गीत, होली गीत, एकल गीत, शिव तांडव स्त्रोत, दुर्गा स्तोत्र, देश भक्ति गीत, लव कुश, पेड़ का दर्द एवं संस्कार का महत्व , महा भारत( द्रोपदी चीर हरण) लघु नाटिका ,के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया। आगंतुक अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा कार्यक्रमों की भूरि -भूरि प्रशंसा की गई।

विभाग संघचालक सुनील कुमार गुप्ता,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनोज कुमार सक्सेना एवं कमलेश कुमार ने किया। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक अतिथियों को वैज लगा कर सम्मानित किया। व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सैंनरा वैश्य पूर्व चेयरमैन उसैहत, शिशु शिक्षा समिति बृजप्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राज कुमार सिंह सेंगर, डॉ सुशील कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा, सागर गुप्ता, अशोक कुमार, ललित मोहन मौर्य,अनुज पटेल, सहित आचार्य परिवार एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।