बदायूँ।पल्स पोलियो अभियान की रैली सीएमओ ऑफिस परिसर से शनिवार को सुबह 09 बजे निकली गई। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर एक विशाल रैली का शुभारंभ किया।
रैली में ऑटों रिक्शा में लाउडस्पीकर बांधकर पल्स पोलियो अभियान का प्रचार किया गया। सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय, डा.असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सुधा सोलंकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डा. पलवीन कौर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, सुभाष सिंह, डीएमसी, यूनीसेफ,अरविन्द कुमार राना वीसीसीएम, यूएनडीपी, नगर क्षेत्र में तैनात सभी आशाओं, नेहरू युवा केन्द्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
रैली सीएमओ ऑफिस से शुरू होकर लावेला चौक, गांधी ग्राउन्ड, छः सड़का, अम्बा टाकीज, लोटनपुरा, शिवपुरम आदि से होती हुई सीएमओ ऑफिस पर समाप्त हो गई। इधर अपर जिला अधिकारी(वित्त/राजस्व) के द्वारा बूथ सकरी क्लीनिक तथा अपर जिला अधिकारी(प्रशासन) के द्वारा बूथ सीमा सरन का उद्घाटन किया जायेगा।29 मई से 2 जून तक घर-घर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिसके लिये हर अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा आवश्यक रूप से पिलाये।