जिले में रविवार से चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान, सप्ताह भर चलेगा अभियान, 1450 बूथ, 112 ट्रांजिट और 36 मोबाइल टीमें रहेंगी सक्रिय
सम्भल। दिनांक 28 मई 2023 दिन रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है। सप्ताह भर तक चलने वाले अभियान में 3.8 लाख बच्चों को सुरक्षा की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य है। जागरूकता के उद्देश्य से आशाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर से रैली निकली, जिसको जिलाधिकारी मनीष बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को जिला स्तर पर जिलाधिकारी ने पोलियो जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संतोष कुमार ने बताया कि जिले भर में 1450 बूथों पर 3.8 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। बूथ दिवस के बाद 29 मई से जून तक घर-घर जाकर 267 टीमें शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगी। घर-घर भ्रमण के अलावा 36 अतिरिक्त टीमें प्रमुख चौराहों, बस अड्डों या भीड़ वाले इलाकों में मौजूद रहेंगी। यह टीमें सभी ईट भट्टों पर भी भ्रमण कर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगी।
इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ. कुलदीप आदिम, डॉ पंकज विश्नोई, डाॅ. संतोष कुमार, प्रियांक सिंह, संजीव राठौर, डाॅ. दानिश सुहेल, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, महेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक