बदायूँ।शहर के मोहल्ला लोटनपुरा स्थित आशीष ट्रेडिंग कंपनी के यहां फोर्टीफाइड चावल लोड करके बाहर भेजा जा रहा था। डीएम के आदेश पर पूर्ति विभाग ने छापा मारा जिसको सही पाया गया यह चावल मिलावट कर बाहर भेजा जा रहा था। सरकारी राशन पर वितरण होने वाले चावल को अनाज मंडी और आढ़तियों के द्वारा खरीदा जा रहा है। उससे मोटी कमाई हो रही है। जिसकी शिकायत मिलने पर सप्लाई विभाग और फूड सिक्योरिटी टीम मौके पर पहुंची फोर्टीफाइड चावल लोड करके बाहर को भेजा जा रहा है चावल से भरे वाहनों को सप्लाई विभाग ने तत्काल रुकवाया।
इधर एसडीएम प्रशासन ने जांच के लिए टीम का गठन किया खाद्य सुरक्षा की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया। पूर्ति निरीक्षक,खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने भरे सैंपल

डीएसओ का कहना है कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना दी गई जिस पर मैसर्स आशीष ट्रेडिंग कंपनी लोटनपुरा के द्वारा अनाधिकृत रूप से पीडीएस का चावल खरीदा हुआ ट्रक से बाहर भेजा जा रहा है। जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए शिकायत के आधार पर नरेंद्र सिंह एवं आसाराम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा दिनेश कुमार यादव क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक द्वारा कार्य स्थल पर रात्रि लगभग 10:30 बजे छापा मारा गया था। छापा मारे जाने के दौरान गेहूं चावल व बाजरा स्टॉक रजिस्टर के अनुसार मंडी समिति के प्रपत्र 9 आर तथा 6आर के अंतर्गत पाया गया। किंतु चावल जो पीडीएस के अंतर्गत भेजा जा रहा है। उसके संबंध में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के ना होने के कारण समय नमूना लिया जाना संभव नहीं हो सका 26 मई को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा जिला पूर्ति कार्यालय की संयुक्त टीम के द्वारा चावल के नमूने लिए गए जो जांच हेतु लैब भेजे गए है पीडीएस के चावल के समान रिपोर्ट आने पर मैसर्स आशीष ट्रेडिंग कंपनी लोटनपुर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।