सहसवान। बताते चलें आज सहसवान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की शपथ मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने ली उनको शपथ उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने दिलाई । शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की तादाद में नगरवासी शामिल हुए शपथ ग्रहण समारोह स्थल को पंडाल लगाकर खूबसूरती के साथ सजाया गया आने वाले सभी मेहमानों की उचित बैठने की व्यवस्था थी।अध्यक्ष पद की शपथ के साथ-साथ सभी वार्ड मेंबरों को भी शपथ दिलाई गई

शपथ लेने के बाद चेयरमैन बाबर मियां ने कहां की आज मैंने यहां खड़े होकर जो शपथ ली है। यह सब आपकी मोहब्बत आप की मेहनत का नतीजा है। मैं आप सभी का बार-बार शुक्रिया अदा करता हूं और जीत कर आए अपने सभी सभासदों से कहना चाहूंगा कि वह अपने वार्ड में जो भी समस्याएं हो मुझे बताएं मैं उन्हें दूर करने की हरसंभव कोशिश करूंगा बाबर मियां ने कहा कि आप सब लोगों का प्यार और मोहब्बत जो कोठी को मिली है।मैं उसका हक अदा नहीं कर सकता लेकिन वादा करता हूं। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त खड़ा रहूंगा।क्योंकि अब मेरे छोटे भाई हैदर मियां ने चुनाव के दौरान जो जिम्मेदारी उठाई है।

उससे मुझे अब आप सबके साथ काम करना आसान हो गया है और हैदर मियां ने काम संभाल कर मेरा काम आसान कर दिया है। अब हम दोनों भाई मिलकर इस शहर का विकास करके इसकी जिले में अलग पहचान बनायेंगे वैसे भी सफाई व्यवस्था को लेकर हमारा सहसवान लखनऊ राजधानी तक चर्चित है।हैदर मियां ने भी अपने विचार रखे और आए हुए सभी लोगों का बार बार शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा की काउंटिंग वाले दिन जो आप सब लोगों ने धूप में गर्मी में खड़े रहकर मेरा साथ दिया उसे हम कभी भुला नहीं सकते। हैदर मियां ने आए हुए सभी लोगों से कहा कि सभी लोग मीठा खाकर जाएं सभी के लिए मीठा और जलपान की व्यवस्था रखी गई है। इसके साथ ही हाफ़िज़ इरफान साहब ने भी अपने विचार रखे और आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे

उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह, व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम नारायण अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, अब्दुल फरीद खां, अंसार, जमशेद अली, गुड्डू, इसहाक दानिश परवेज अख्तर,सैयद युसूफ, ज़ैनू, बिंदू, सै०हसन मुख्तार, सैयद मोहसिन उर्फ राजू, सै०जावेद इकबाल एडवोकेट, सैयद कलीम उर रहमान एडवोकेट, सै०निज़ाकत अली, असलम अली , पूर्व सभासद शादाब अली, बब्बू नकवी, फिरोज अंसारी, पूर्व सभासद जुल्फिकार अली, निसार चौधरी, व जीत कर आए सभी सभासद व नगरपालिका कर्मचारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

Jak správně stříhat růže, aby přežily zimu: Odborník Nakládaný květák Jednoduchý recept na sušenky s tvarohem Nápoj s vysokým obsahem bílkovin pro hubnutí
slot thailand