सहसवान। बताते चलें लंबे समय तक सहसवान में रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह का स्थानांतरण बिल्सी हो गया और उन्होंने वहां का चार्ज संभाल लिया बिल्सी के लोगों ने अपने यहां आने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी सी पी सिंह का जोरदार स्वागत किया और छः दिन बीत जाने के बाद भी आज भी वहां के लोग उनसे मिलकर उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि बिल्सी और सहसवान की दूरी ज्यादा नहीं है इसीलिए वहां के लोग उनके बारे में काफी भली-भांति जानते हैं आपको बता दें सहसवान में रहकर एक अपनी अलग ही तरह की छाप छोड़ने वाले अधिकारी रहे सीपी सिंह काम के प्रति बफादारी के साथ-साथ गरीब बेबस बेसहारा वह बुजुर्गों की मदद करने वाले अधिकारी के नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने यहां पर रहकर ऐसे अनगिनत काम किए हैं जिनकी चर्चा सहसवान के लोग आज भी करते नजर आते हैं। वह ऐसे अधिकारी हैं। जो फरियादियों के काम के साथ-साथ अगर कोई फरियादी कमजोर नजर आता है। तो उसकी आर्थिक मदद भी करते रहे हैं।सहसवान से उनके ट्रांसफर होने का दुख अगर सबसे ज्यादा है तो उस कैंसर पीड़ित महिला को है। जिसका इलाज वो करा रहे हैं उस बेबस महिला का है जो पैरों के दर्द की वजह से खड़ी नहीं हो पाती थी। आज उनकी वजह से वह चल फिर रही है और उस बुजुर्ग दंपत्ति को है।जो सब्जी बेचकर अपना भरण-पोषण करते हैं। ऐसे ही अनगिनत मजबूर बेसहारा लोगों को उनके यहां से जाने का बहुत दुख है।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद